Header Ads

Header ADS

कैंब्रिज के बच्चों ने एक से एक बढ़कर डिजाइन बनाया*l


 मनियर (बलिया) । बच्चों के अंदर अंतर्निहित ज्ञान का भंडार भरा है ।इसका उदाहरण उस समय देखने को मिला जब उनसे कहा गया कि सिर्फ पेपर पर कला बनाने के बजाय डिजाइन बनाने पर उन्हें अच्छे नंबर दिए जाएंगे ।बस कहना ही क्या था ।दो दिनों में एक से एक बढ़कर बच्चों ने कलाकृतियों का प्रदर्शन किया। जिसको देखकर अध्यापकों ने भी दांतो तले उंगली दबा लिया ।

 उनके कलाकृतियों के साथ सेल्फी भी लेना शुरू कर दिए ।किसी ने सोलर सिस्टम ,तो किसी ने फैन, कूलर, मंदिर, हॉस्पिटल ,घर ,मिसाइल ,जमेट्री बॉक्स ,पेन बॉक्स आदि सामानों का घर से डिजाइन बना कर ला दिए ।इसके लिए तो किसी किसी ने एक दिन की पढ़ाई भी छोड़ दी ।यह कलाकृतियां कैंब्रिज स्कूल ऑफ नॉलेज चाँदू पाकड़ मनियर के कक्षा 4 से लेकर 8 तक के बच्चों का है जो शेष बच्चे हैं वह भी मॉडल बनाने में लगे हुए हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रशेखर यादव ने बच्चों को इसके लिए बधाई दी।


रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments

Powered by Blogger.