किसान को खेत में मेड बनाते समय ठंड लगने से हुई मौत
सिकन्दरपुर(बलिया)स्थानीय कस्बा के बढ़ा मोहल्ला निवासी 51 वर्षीय किसान की मंगलवार को सुबह खेत में मेड बनाते समय ठंड लगने से मौत हो गई।मृतक सम्प्रति शिक्षा क्षेत्र पंदह अंतर्गत एक विद्यालय में प्रधानाध्यापक थे।
बताया जाता है कि मोहल्ला बढ़ा निवासी प्राथमिक विद्यालय बनकटा(पूर) में प्रधानाध्यपक के पद पर नियुक्त कृष्णा प्रसाद राजभर मंगलवार को सुबह अपने खेत में मेंड़ बना रहे थे।उसी दौरान ठंड लग जाने के कारण वह काँपने लगे और कुछ देर में ही जमीन पर गिर कर बेहोश हो गए।कृष्णा प्रसाद को खेत में बेहोश पड़ा देख कर आसपास मौजूद लोग इस बारे में तत्काल उनके परिवार वालों को खबर दिए।खबर पाते ही परिवार वाले खेत में पहुंच कर बेहोश पड़े कृष्णा प्रसाद को इलाज हेतु तत्काल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए ।जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।बाद में सदर अस्पताल ले जाते समय कृष्णा प्रसाद ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।उन की मौत के बाद परिवार वाले तरह तरह की शंका करने लगे और जहरीले जंतु के काटने का शक पाल कर बाँसडीह अमवा के सती माई के यहां ले गए ।जहां कोई फायदा होता न देख कर शाम को उन का शव ले कर घर आये और बाद में अंतिम संस्कार कर दिए।
रिपोर्ट - मुहम्मद आसिफ़/शैलेन्द्र गुप्ता
No comments