अद्वैत शिवशक्ति परमधाम दूहा में छः दिवसीय शिवशक्ति यज्ञ व गीता प्रवचन का कार्यक्रम शुरू
सिकन्दरपुर(बलिया) क्षेत्र के अद्वैत शक्ति परमधाम दूहा के पारंगत में गीता जयन्ती के अवसर पर आयोजित छः दिवसीय अद्वैत शिवशक्ति यज्ञ एवं गीता प्रवचन के कार्यक्रम का शुभारम्भ मंगलवार को जल कलश यात्रा निकालने के साथ हुआ।जिसमें सैकड़ों धर्मपरायण नर नारियों ने भाग लिया।भ्रमण के दौरान यात्रा में शामिल श्रद्धालु तरह -तरह के धार्मिक नारे लगाते चल रहे थे।
ज्ञानकुंज एकेडमी के प्रबन्धक डॉ देवेन्द्र नाथ सिंह द्वारा यज्ञाचार्य प.रेवतीरमण तिवारी को माल्यर्पण के बाद परमधाम के प्रांगण से पूर्वान्ह निकली यात्रा विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते दोपहर में श्री वनखण्डी नाथ मठ दूहा के प्रांगण में पहंची।जहां उसमें शामिल श्रद्धालु कुछ देर विश्राम करने के बाद अपने साथ लाये कलश में सरयु नदी का जल भर कर वहां से प्रस्थान कर पुनः यज्ञ स्थल परमधाम पहुंचे।जहां यज्ञाचार्य प.रेवतीरमण तिवारी के नेतृत्व में ब्राह्मणों की टोली सर्वेश तिवारी,उदयभान तिवारी व अवनीन्द्र तिवारी द्वारा मन्त्रोच्चारण के बीच सभी कलश वेदियों पर स्थापित कराए गए।
इस अवसर पर क्षेत्र के ज्ञानकुंज सीनियर सेकेंडरी एकेडमी बंशी बाजार के प्रबन्धक डॉ देवेन्द्र नाथ सिंह,शिक्षक नेता विनोद यादव,पूर्व प्रधान दिनेश राजभर,भागवत सिंह, डब्लू सिंह,हिन्दू युवा वाहिनी के जिला संयोजक अजय सिंह,अविनाश सिंह,मृत्युंजय सिंह,बंटी दूबे ,विजयचन्द तिवारी,गुरू प्रसाद,आलोक शुक्ल,प्रवेश तिवारी,सपना सिंह,पूजा सिंह,श्यामदेव प्रसाद आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट - मुहम्मद आसिफ़/शैलेन्द्र गुप्ता
No comments