Header Ads

Header ADS

छात्रसंघ के चुनाव को रोकना लोकतंत्र विरोधी कार्य, जितेश कुमार वर्मा एडवोकेट


 सिकन्दरपुर(बलिया) । प्रशासन द्वारा छात्रसंघ का चुनाव करने की घोषणा के बावजूद ऐन नामांकन के दिन अचानक उसे स्थगित कर दिए जाने से छात्र नेताओं में काफी उबाल है।छात्र नेता प्रशासन के इस कार्य का जम कर विरोध करने लगे हैं।

इसी क्रम में श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय दादर छात्रसंघ के पूर्व महामंत्री जितेश कुमार वर्मा एडवोकेट ने चुनाव को स्थगित करने के प्रशासनिक निर्णय की जम कर आलोचना किया है।कहा है कि राजनीति की नर्सरी छात्रसंघ के चुनाव को स्थगित कर भाजपा सरकार ने लोकतंत्र विरोधी कार्य किया हैं।कहा कि राजनीति की पाठशाला को सरकार खत्म कर सियासत में  गुंडों  और माफियाओं के वर्चस्व स्थापित करना चाहती है,जो उचित नहीं है।यह कार्य निंदनीय है क्योंकि सरकार का यह कदम लोकतंत्र को कमजोर करने वाला है।कहा है कि छात्रसंघ के अभाव में महाविद्यालयों में छात्रों के साथ अन्याय किया जाता है।इस अन्याय की लड़ाई महाविद्यालय के पुरातन छात्र नेता व पदाधिकारी सड़कों पर उतर कर करते हैं।


रिपोर्ट - मुहम्मद आसिफ़ /शैलेन्द्र गुप्ता

No comments

Powered by Blogger.