धनुष यज्ञ के दिन विजयशरण दास जी को दी गई महंत की उपाधि
मनियर (बलिया) । मनियर ब्लॉक के ग्राम पंचायत मानिकपुर में प्राचीन मंदिर श्री खाकी बाबा मठ के प्रांगण में धनुष यज्ञ एवं संगीतमय श्रीराम कथा का भव्य आयोजन के अंतिम दिन बुधवार को श्री श्री 108 श्री विजय शरणदास जी महाराज 'रामायणी' को श्री खाकी बाबा मठ का मठाधीश की उपाधि दी गई। इसके पूर्व रामलीला का भव्य आयोजन कर भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।
धनुष यज्ञ की झांकी भी निकाली गई जिसमें राम, लक्ष्मण सहित आदि पात्र झांकी में सम्मिलित थे। धनुष यज्ञ का कार्यक्रम प्राथमिक विद्यालय मानिकपुर पर हुआ।
उक्त मौके पर ऋषिदेव सिंह, शुभनारायण सिंह, योगेन्द्र सिंह,जनकदेव सिंह,रमेश पासवान प्रधान , रोहित कुमार सिंह उर्फ धनु सिंह, रंजय सिंह , संतोष सिंह ने शाल ओढ़ाकर मठाधीश को सम्मानित किये। इस दौरान समस्त श्रद्धालु गण उपस्थित थे।
रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह
No comments