Header Ads

Header ADS

पुलिस ने नाबालिग किशोरी अपहर्ता को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा


मनियर (बलिया)। मनियर पुलिस ने धारा 363 ,366 ए ,376 (3) आईपीसी व 5 J2/6 पास्को एक्ट व धारा 3(2)5,एससी एसटी एक्ट के आरोपी आकाश राजभर पुत्र सुरेश राजभर निवासी पीलूई थाना मनियर को मुखबिर की सूचना पर मनियर थाना क्षेत्र के  घोघा चट्टी से नाबालिग किशोरी  की बरामदगी सहित अभियुक्त को  गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त को मेडिकल करा कर न्यायालय भेज दिया। बताया जाता है कि अभियुक्त  एक गांव की नाबालिक लड़की को 3 माह पहले लेकर फरार हो गया था ।बाहर में वह इधर-उधर घूमता रहा ।पैसा समाप्त हो जाने के बाद गांव वापस लौट रहा था कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अरुण कुमार सिंह ,कांस्टेबल सचिन मौर्या, महेश यादव व महिला कांस्टेबल सोमी शुक्ला मौजूद रही।


रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments

Powered by Blogger.