पिकअप के धक्के से 26 वर्षीय युवक की हुई मौत, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
सिकन्दरपुर (बलिया)। थाना क्षेत्र के माल्दाह चट्टी पर स्थित एचकेबीके स्कूल के पास पिकअप के धक्के से 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना क्षेत्र के झोरीडीह गांव निवासी आकाश कुमार पुत्र स्व.कमलेश राम सिकंदरपुर के तरफ जा रहा था कि अचानक तेज गति से आ रहे पिकअप ने उसको धक्का मार दिया। धक्का लगने के बाद पिकअप चालक पिकअप लेकर भागने में सफल रहा। घटनास्थल पर इकट्ठा लोगों ने तत्काल परिजनों को सूचना दिया तथा घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिजन उसे सदर अस्पताल लेकर जा रहे थे कि युवक की रास्ते में ही मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों को संतोष न होने के कारण डाक्टरो के दिखाया गया, जहाँ डाक्टरो ने आकाश को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता
No comments