चोर भैंस खोल लगे ले गए, पशु मालिक परेशान
मनियर (बलिया) । मनियर थाना क्षेत्र के लोहटा गांव में चोरों ने शनिवार की बीती रात अखिलेश यादव पुत्र शंभू नाथ यादव निवासी लोहटा थाना मनियर जनपद बलिया की भैंस खोल ली ।भैंस मालिक सुबह जब मवेशियों को नाद पर बांधने के लिए उठा तो उसके डेरे पर से भैंस गायब थी। इसकी सूचना पीड़ित ने मनियर थाने पर दी । बताया जाता है कि प्रतिदिन भैंस मालिक अपने मवेशियों को डेरे पर पशु शेड में बांधकर कुछ दूरी पर स्थित अपने घर चला आता था। शुक्रवार -शनिवार की रात भी वह भैंस सहित अन्य मवेशियों को पशु शेड में बांधकर सोने के लिए अपने घर चला आया था। चोरों ने अन्य पशुओं को छोड़कर भैंस खोल ले गए। मनियर थाना क्षेत्र में भैंस खुलने का समाचार काफी दिनों बाद सुनने को मिला है।
रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह
No comments