Header Ads

Header ADS

किचेन किंग बलिया से बरामद


 मनियर (बलिया) । किचेन किंग यानि रसोई का राजा को गाजीपुर से चोरी करके बलिया में छुपाया गया था जिसे बलिया जनपद के मनियर बस स्टैंड के नजदीक एक राइस मिल के गोदाम से शुक्रवार के दिन सायंकाल बरामद किया गया। गोदाम के पास पुलिस की मौजूदगी से अन्य  मिलरों में खलबली मच गई। सभी राइस मिलर अपने अपने मिल पर ताला लगा कर रफूचक्कर हो गये। किचन किंग यानि चावल का पैकेट गोदाम से बरामद हुआ है ।

 चावल के पैकेट पर किचन किंग का लेबल लगा हुआ है। इस मामले के विषय में बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व गाजीपुर के एक फर्म का चावल 1200 पैकेट प्रति पैकेट 25 केजी यानी 300 क्विंटल एक ट्रक ड्राइवर लेकर बिहार में जा रहा था लेकिन ट्रक ड्राइवर उस चावल को बिहार न ले जाकर बलिया में ही सेटिंग करके राइस मिलरों को बेच दिया । चावल की कीमत करीब नौ लाख रूपये बताई जा रही है ।जब ट्रक गंतव्य स्थान तक नहीं पहुंचा तो इस बात की जानकारी फर्म के मालिक को हुई। उसने इसकी एफ आइ आर गाजीपुर जनपद के जंगीपुर थाने में करा दिया। 


चावल बरामदगी के लिए पुलिस फर्म के मालिक के साथ यूपी बिहार की खाक छानती रही। किसी सुराग के तहत वे मनियर बस स्टैंड के पास नजदीक एक राइस मील पर पहुंचे जहां से 420 पैकेट चावल बरामद हुआ जिस पर कीचेन किंग का लेबल लगा हुआ था। गाजीपुर पुलिस 420 पैकेट चावल के साथ मिलर अरविंद गुप्ता उर्फ मंगरु पुत्र वृंदा गुप्ता वार्ड नंबर 13 पूरब टोला मनियर को अपने साथ लेकर चली गई । शेष चावल कहां है इसकी जानकारी नहीं हो सकी। गाजीपुर जनपद से आए मामले के विवेचक विजय द्विवेदी कुछ भी बताने से आनाकानी करते रहे। बहुत कुरेदने पर इतनी जानकारी प्राप्त हो सकी।


रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments

Powered by Blogger.