सिवान कला गांव में उपजिलाधिकारी नें बुथों का किया निरीक्षण
सिकन्दरपुर, (बलिया) । उपजिलाधिकारी नें बूथों का किया निरीक्षण, बैठक के माध्यम से लोगों बातचीत,दिए जरूरी दिशानिर्देश। शनिवार की शाम को उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर प्रसांत कुमार नायक तथा एसएचओ सिकन्दरपुर राजेश प्रसाद यादव, व हल्का एसआई सूर्यनाथ यादव , कांस्टेबल संजय यादव कांस्टेबल हृदय प्रसाद मय फोर्स के साथ तहसील क्षेत्र के सिवानकला गांव में बूथों का निरीक्षण किया और वहां के लोगों से बातचीत की।इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव के सम्बंध में संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथ का जायजा लिया। ततपश्चात प्राथमिक विद्यालय सिवानकला में गांव के सम्भ्रांत लोगों के साथ एक बैठक की जिसमें गांव की महिलाओं ने भी हिस्सा लिया बैठक के दौरान उपजिलाधिकारी नें लोगों से चुनाव से जुड़ी आने वाली समस्याओं एवं उनके निवारण के बारे में बातचीत की। तथा जरूरी दिशा निर्देश दिया गया।
उक्त अवसर सर पर उपजिलाधिकारी नें चुनाव आचार संहिता व धारा 144 के बारे में बताया तथा लोगों से किसी भी तरह के गतिविधि होनें पर प्रशासन को अवगत कराने को कहा। उन्होंने नें कहा कि चुनाव आचारसंहिता का उल्लंघन करने वालों पर दण्डनात्मक कार्यवाही होगी,किसी भी तरह के अपराध में लिप्त व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। अंत में उन्होंने नें लोगों से अपील किया कि बिना किसी भय या दबाव के अपनें मत का प्रयोग करें। प्रशासन सदैव आपकी सेवा में ततपर है।
रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता
No comments