Header Ads

Header ADS

सपा ने बलिया के तीन सिटों पर उतारा अपना उम्मीदवार


 सिकंदरपुर,(बलिया) । सपा ने बलिया के तीन सिटों पर उतारा अपना उम्मीदवार, जाने किसको मिला मौका समाजवादी पार्टी ने सोमवार को घोषित 159 प्रत्याशियों की सूची में सामाजिक समीकरण पर पूरा ध्यान दिया है।सूची में पिछड़ों पर दांव लगाया है, वहीं एमवाई (यादव-मुस्लिम) फैक्टर का भी ध्यान रखा है।पार्टी ने जेल में बंद आजम खां को रामपुर और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खां को स्वार से मैदान में उतारा है।इसके अलावा भाजपा से आने वाले विधायकों को भी टिकट दिया गया है। जबकि कुछ विधायकों की सीट बदली गई है। सपा ने बलिया के  तीन विधानसभा सीटों पर अपना प्रत्याशी फाइनल कर दिया है। जिसमें बांसडीह से रामगोंविंद चौधरी, फेफना से संग्राम सिंह यादव, सिकंदरपुर सि जियाउद्दीन रिजवी साहेब को टिकट दिया है।



कॉपीराइट बलिया बुलेटिन

No comments

Powered by Blogger.