गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज में तीन सौ छात्र छात्राओं का हुआ टीका कारण
सिकन्दरपुर, (बलिया) । कोरोना से बचाव के लिए एक मात्र विकल्प टीकाकरण की सुरक्षा छतरी के नीचे किशोर और किशोरियां भी आने लगीं। नवानगर ब्लॉक के गंगोत्री देवी इण्टर कालेज में मंगलवार को किशोरों और किशोरियों का टीकाकरण हुआ। इस दौरान उत्साह और खुशी से लबरेज किशोर टीका लगवाने पहुंचे। जिसके क्रम में मंगलवार को गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज के प्रांगण में सुबह 10:00 बजे से टीकाकरण प्रारंभ हुआ, जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ सहभागीकता कर टीकाकरण करवाया।
इस दौरान गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज में 300 छात्र छात्राओं का टीकाकरण मंगलवार को हुआ। प्रबंधक डॉo नरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने जानकारी दिया कि यह टीकाकरण अभियान अनवरत तबतक चलता रहेगा जबतक कि पूरे छात्र-छात्राओं का टीकाकरण नहीं हो जाता है।
रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता
No comments