Header Ads

Header ADS

गरीबों की मदद से गरीबों की मदद करती है मित्र सहायता परिवार


मनियर (बलिया)। आपने सक्षम व्यक्तियों को दिखावे के लिए समाज सेवा करते बहुत देखे होंगे लेकिन वास्तव में चिन्हित गरीबों को गरीबों द्वारा समाज सेवा करते कम ही देखे होंगे ।आप जानकर हैरान होंगे की एक ऐसी संस्था भी है जिसमें गरीब लोग ही मामूली वेतन या दहाड़ी मजदूरी करते हैं और अपनी उसी कमाई में से कुछ बचत कर वास्तविक जरूरतमंद की सेवा करने के लिए एक संस्था को दान देते हैं और इन गरीबों की मदद से वास्तविक जरूरतमंद की सेवा की जाती है ।जैसे उनकी लड़की की शादी, स्वास्थ्य शिविर इत्यादि। उस संस्था का नाम है मित्र सहायता परिवार जो सचमुच में यह संस्था गरीब लोगों की मदद करती है ।मित्र सहायता परिवार फेसबुक के माध्यम से भी धन इकत्रित कर गरीबों की सेवा करती है। सबसे हैरानी वाली बात तो यह भी है कि मित्र सहायता परिवार में ठेला खींचने वाले लोग भी मदद करते हैं। मित्र सहायता परिवार जय प्रकाश राजभर ग्राम बिहरा मठिया थाना सिकंदरपुर जनपद बलिया जिनका दोनों हाथ बिजली से कट गया है एवं दोनों पैर भी खराब हो गया है उनको दवा करा कर ठीक करा रहा है। उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार हो चुका है। मित्र सहायता परिवार लगातार 10 महीने से दवा करा रहा है 7 महीने तक प्रतिमाह 2700 रूपये की दवा उपलब्ध कराई और अब 1200 रूपये की दवा प्रतिमाह दे रही है।  नव वर्ष पर एक महीने की दवा व एक कंबल मित्र सहायता परिवार द्वारा दिया गया जिसमें मित्र सहायता परिवार के अध्यक्ष बड़े लाल यादव, उप प्रबंधक राजू यादव एवं ठेला खींचकर जीविकोपार्जन करने वाले वृंदा लाल राजभर ने उनके घर जाकर दवा एवं कंबल उपलब्ध कराया।


रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments

Powered by Blogger.