मनियर चेयरमैन ने दायित्व ग्रहण किया, बिना भेदभाव किए विकास कार्य करने का भरोसा दिया
मनियर (बलिया)। बृहस्पतिवार को आदर्श नगर पंचायत मनियर के चेयरमैन भीम गुप्ता ने कार्यभार ग्रहण कर लिया। नगर पंचायत मनियर के ई ओ मृदुल कुमार सिंह ने चेयरमैन भीम गुप्ता को कार्यभार ग्रहण कराया। कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व चेयरमैन अपने समर्थकों के साथ नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे जिनका स्वागत नगर पंचायत कर्मियों ने माला पहनाकर किया। उनके साथ पूर्व विधायक भगवान पाठक भी मौजूद रहे। इस मौके पर चेयरमैन भीम गुप्ता ने कहा कि हमारे आदर्श भगवान पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र को राजगद्दी से भी अधिक खुशी बन जाने में हुई थी। मैं उनके आदर्शों पर चलने वाला व्यक्ति हूं। मैं बिना भेदभाव किए जनता की सेवा करता रहूंगा ।मनियर की जनता मेरे दुख सुख दोनों में साथ दिया था और मुझे बहुत खुशी मिली कि मेरे नगर पंचायत में जब से मुझे दायित्व मिलने की सूचना मिली है तब से मनियर की जनता दो दिन से दीपावली मना रही है। पूर्व विधायक भगवान पाठक ने कहा कि नगर पंचायत मनियर के चेयरमैन भीम गुप्ता को योजनाबद्ध तरीके से राजनीतिक साजिश के तहत तत्कालीन ई ओ मणि मंजरी राय के सुसाइड मामले में फंसा दिया गया। इसके कारण चार साल से मनियर का विकास अवरुद्ध रहा ।
चेयरमैन साहब को 4 साल का कार्य 1 साल में ही पूरा करना होगा। मैं चेयरमैन साहब से यही कहूंगा कि बिना द्वेश के सबको एक नजर से देखते हुए नगर पंचायत के विकास कार्य को करें ।इस मौके पर सभासद विनय जयसवाल, गिरजा शंकर राय, सभासद प्रतिनिधि कृष्णा, अमित कुमार सिंह, सभासद प्रतिनिधि परशुराम गुप्ता, राजेश गुप्ता, जय मंगल यादव, विनय सिंह, अंजनी कुमार सिंह, सीतांशु गुप्ता, सतीश सिंह ,टीडी कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष राजेश सिंह प्रिंस, सुमन जी उपाध्याय, राजेश सिंह, विनय सिंह मिंटू, टुनटुन सिंह, विजय बहादुर सिंह ,अभिमन्यु राजभर ,जिला पंचायत सदस्य कुंदन राजभर, शिव नारायण राय, मदन पाठक, संतोष गुप्ता ,संतोष पटेल महात्मा जी, देव बहादुर सिंह सहित इत्यादि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह
No comments