Header Ads

Header ADS

चँदायर इण्डियन गैस ऐजेंसी के पास ट्रैक्टर व ट्राली असंतुलित होकर गड्ढे में पलट गई, बाल बाल बचे चालाक साथ में मजदूर लोग


 सिकंदरपुर (बलिया) । तहसील क्षेत्र के चँदायर इण्डियन गैस ऐजेंसी के पास मंगलवार की देर शाम (08:00बजे) कृषि कार्य करके घर वापस आ रहा ट्रैक्टर ट्राली असंतुलित होकर गड्ढे में पलट गई,गनीमत रहा की ट्रेक्टर चालक और साथ मौजूद लोग बाल बाल बच गए। घटना की वजह घना कोहरा होना बताया जा रहा है।थाना क्षेत्र के जजौली निवासी लोकनाथ राय का ट्रैक्टर ( Preet कम्पनी/UP60 AP 0593) लेकर चालक बांसडीह कृषि कार्य करने गया था। काम समाप्त कर वह देर शाम वह घर(जजौली)लौट रहा था।वह जैसे ही चँदायर गैस एजेंसी के समीप पहुंचा की घने कोहरे की वजह से ट्रेक्टर का संतुलन बिगड़ गया और सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। वहीं चालक  कूद कर किसी तरह अपना जान बचाने में सफल रहा।गनीमत रही कि घटना में कोई हताहत नही हुआ सिर्फ टैक्टर को नुकसान हुआ।


रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता

No comments

Powered by Blogger.