Header Ads

Header ADS

मनियर थाना अध्यक्ष ने एसएसबी जवानों के साथ फ्लैग मार्च किया


 मनियर (बलिया) । मनियर थाना अध्यक्ष मदन पटेल ने मनियर कस्बे में एसएसबी के जवानों के साथ रविवार को फ्लैग मार्च किया ।फ्लैग मार्च में काफी संख्या में एसएसबी के जवान मौजूद रहे ।यह फ्लैग मार्च विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए लोगों के अंदर से डर खत्म करने और अमन चैन बरकरार रखने के संदेश देने के उद्देश्य से किया गया था। एसएसबी जवानों के फ्लैग मार्च से लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस किए। फ्लैग मार्च मनियर कस्बे के चाँदू पाकड़ ,पीलूई,बहादुरा ,बड़सरी जागीर ,बड़ागांव, घोघा चट्टी सहित आदि स्थानों पर हुआ जिसमें एस एस बी के प्लाटून कमांडर बादल चंद दास एवं थाना अध्यक्ष मनियर मदन पटेल मौजूद रहे।


रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments

Powered by Blogger.