Header Ads

Header ADS

खरीद दरौली घाट पीपा पुल व अन्य मांगो को ले कर सपाइयों ने शेखपुर कांटा पर दिया धरना, एस डी एम को सौंपा ज्ञापन


 सिकन्दरपुर(बलिया) । प्रदेश की योगी सरकार प्रायः सभी क्षेत्रों में फेल है।योगी जी के राज में प्रदेश में कहीं विकास दिखाई नहीं देता है जबकि अपराध व भ्रष्टाचार सर चढ़ कर बोल रहे हैं।

यह विचार है सपा के कद्दावर नेता पूर्व मन्त्री मो.जियाउद्दीन रिजवी का जिसे पीपा पुल को ले कर  क्षेत्र के शेखपुर कांटा पर सपा के तत्वाधान में रविवार को आयोजित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ब्यक्त किया।इस अवसर पर मांगों से सम्बंधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंप गया ।


कहा कि 2022 के चुनाव में बदलाव के लिए जनता ने मन बना लिया है और चुनाव बाद योगी जी को अपने मठ में जा कर पूजा पाठ करना है।दावा किया कि सुभासपा के मिल जाने से सपा काफी मजबूत हुई है और चुनाव बाद समाजवादी पार्टी का गठबंधन निश्चित रूप से सत्ता में आएगी।कहा कि जब मैंने राजनीति शुरू किया तो नागरिकों द्वारा नदी पार करने  में झेला जा रहे कठिनाई को देख कर फैसला लिया कि खरीद दरौली घाट पर पीपा पुल बनवा कर ही दम लूंगा।तब प्रयास करके  अपने नेता माननीय मुलायम सिंह यादव से पहले पीपा पुल व बाद में अखिलेश यादव जी से पक्का पुल लिया जो निर्माणाधीन है।


कहा कि जब हम विपक्ष में रहते हैं तभी पुल व किसानों की समस्याएं आती हैं।जिस के लिए हमें संघर्ष करना पड़ता है।कहा कि सपा की सरकार बनने पर शिक्षा सहित तमाम कार्य भलीभांति होंगे


रामजी यादव, फुन्नू राय उर्फ सौमेन्द्र कुमार राय,सी पी यादव,भीष्म यादव,खुर्शेद नेता,अनन्त मिश्र,शिवजी त्यागी,बैजनाथ यादव,विवेक सिंह,त्रिलोकी यादव,तारिक अजीज गोलू,अवधेश यादव,कृष्ण कुमार उर्फ बूढ़ा यादव,जितेश कुमार वर्मा,अखिलेश कुमार यादव,ओमप्रकाश यादव नैमुल्लाह कुरेशी,आत्मा गुप्त,मुन्नीलाल यादव,विदेशी लाल यादव,रवि यादव,बृजराज उरर्फ बिजलेश यादव,भवानी शंकर यादव,अमरेश यादव उर्फ भीम,देवनाथ राजभर,श्रीभगवान राजभर,बंगाली राजभर,शम्भू राय आदि मौजूद रहे।अध्यक्षता बन्धु जी एवं संचालन मुन्नीलाल यादव ने किया।


रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता

No comments

Powered by Blogger.