Header Ads

Header ADS

नाबालिग बालिका के साथ अपहर्ता गिरफ्तार, पुलिस भेजी चालान


मनियर (बलिया) । मनियर पुलिस ने नाबालिग बालिका के अपहरण के मामले में मनियर थाना क्षेत्र के बिजलीपुर पोस्ट काजीपुर निवासी किशन कश्यप पुत्र विनोद कश्यप उर्फ झारखंडेय को घोघा चट्टी से गिरफ्तार कर न्यायालय चालान भेज दिया ।उक्त अभियुक्त के विरुद्ध मनियर थाने में अपराध संख्या 204 /2021 धारा 363 के तहत मुकदमा दर्ज था। गिरफ्तारी के बाद अपहृता  बालिका के बयान के आधार पर धारा 366 ,376 (3 )पास्को एक्ट 3/4(2) बढ़ोतरी की गई। करीब डेढ़ महीना पूर्व अभियुक्त नाबालिक बालिका को बहला-फुसलाकर नासिक लेकर चला गया था। उससे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा। डेढ़ महीने बाद वह अपने गांव आया वहां से मुड़ियारी गया। मुड़ियारी से वह बांसडीह जा रहा था कि मुखबिर की सूचना पर मनियर पुलिस ने उसे घोघा चट्टी के पास से गिरफ्तार कर लिया । नाबालिक बालिका को मेडिकल वास्ते जिला अस्पताल महिला आरक्षी के साथ भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक अरुण कुमार सिंह, आरक्षी अनूप गोंड़, आरक्षी अभिनंदन कुमार यादव, महिला आरक्षी सलमा सिंह शामिल रही।


रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments

Powered by Blogger.