Header Ads

Header ADS

पिता के मौत के बाद बेसहारा बनी मंदबुद्धि कलावती


  मनियर (बलिया) । राज किशोर राजभर 60 वर्ष पुत्र स्वर्गीय मुनेश्वर राजभर की सोमवार की रात सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है ।परिवार के लोगों का रोते रोते रोते बुरा हाल है। इस परिवार के वह अकेले कमाऊ व्यक्ति था ।उनके परिवार में उनकी पत्नी प्रभावती व एकमात्र पुत्री कलावती 16 वर्ष की है जो पिता के मरने के बाद अनाथ हो गई है । 

मां और बेटी दोनों का रो रो कर बुरा हाल है ।पुत्री कलावती मंदबुद्धि की है। जो अपना सुध बुध खो चुकी है।


 बताते चलें कि राज किशोर राजभर सोमवार की रात करीब 7:30 बजे किसी का खाना लेकर अपने घर रानीपुर उसरा पर से रानीपुर योगी बाबा के स्थान पर डेरे पर जा रहा था कि मनियर बलिया मार्ग पर रानीपुर धूपा सिंह के पोखरे के पास पीछे से जा रही बाइक ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।


रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments

Powered by Blogger.