Header Ads

Header ADS

हत्या किए गए युवक के शव की शिनाख्त हुई


  मनियर (बलिया) । मनियर थाना क्षेत्र के लोहटा गांव के सेमरा बाबा के स्थान के पास गेहूं के खेत में निर्मम तरीके से युवक की हत्या करके फेंके गए शव की शिनाख्त मनियर थाना क्षेत्र के ही बड़ा गांव निवासी मुन्ना गुप्ता 35 वर्ष पुत्र विजय शंकर गुप्ता के रूप में हुई ।थानाध्यक्ष मनियर मदन पटेल ने शव की शिनाख्त की पुष्टि की। मुन्ना गुप्ता की हत्या किस कारण से हुई है? हत्यारे कौन है? इस मामले में मनियर पुलिस जांच कर रही है ।घटना की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक बलिया राजकरण नय्यर, एडिशनल एसपी विजय त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी प्रीति त्रिपाठी भी मौके पर पहुंची थी। फॉरेंसिक टीम भी लगातार घटना की जांच कर रही है ।इस मामले में अपराधियों की धरपकड़ के लिए एसटीएफ भी तत्परता के साथ लगी हुई है ।युवक के विषय में बताया जा रहा है कि वह ट्रैक्टर रखा था और ट्रैक्टर ट्राली से समान कहीं से कहीं पहुंचाता था एवं खेती का कार्य करता था।


रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments

Powered by Blogger.