Header Ads

Header ADS

हत्या कर युवक का शव फेंके जाने से क्षेत्र में सनसनी


 मनियर (बलिया) । मनियर थाना क्षेत्र के लोहटा गांव  के मौजे में सेमरा बाबा के स्थान के पास  गेहूं के खेत में एक 35 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई ।इसकी सूचना किसी ने मनियर पुलिस को दी ।मौके पर पहुंची मनियर पुलिस शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया। युवक की निर्मम हत्या की गई थी। शव को देखने से ज्ञात हो रहा है कि धारदार हथियार से उसके गले पर वार किया गया है ।उसके बाद उसके पूरे चेहरे को बुरी तरह से डैमेज कर उसकी पहचान मिटाने का प्रयास किया गया है। 

युवक के शरीर पर धारीदार स्वीटर, बैगनी शर्ट, नीला जींस, दाहिने हाथ में दो चांदी की अंगूठी, पैर में काला जूता,काला मोजा एवं काला जैकेट है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस अधीक्षक बलिया राजकरन नय्यर, एडिशनल एसपी विजय त्रिपाठी,क्षेत्राधिकारी बांसडीह प्रीति त्रिपाठी एवं फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।  पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई है । यह भी पता लगाया जा रहा है कि आसपास का कोई युवक गायब तो नहीं है। समाचार लिखे जाने तक शव का शिनाख्त नहीं हो पाया है ।लोग बता रहे हैं कि युवक कहीं दूसरे जगह का है। यहां लाकर कर  हत्या की गई है। घटनास्थल के बगल में  खून गिरा हुआ है एवं शव कुछ दूरी पर गेहूं के खेत में फेंका गया हैं।


रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments

Powered by Blogger.