बाइक ने वृद्ध को मारी टक्कर ,मौत
मनियर (बलिया )। मनियर थाना क्षेत्र के रानीपुर मौजे में मनियर बलिया मार्ग पर धूपा सिंह के पोखरा के पास बाइक ने खाना लेकर पै़दल डेरे पर जा रहे एक वृद्ध को सोमवार की रात टक्कर मार दिया जिससे बृद्ध बुरी तरह से घायल हो गया ।स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची एवं घायल वृद्ध एवं बाइक चालक दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर लेकर पहुंची जहां पर डॉक्टर ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। घटना के विषय में बताया जाता है कि किशोरी राजभर 60 वर्ष पुत्र स्वर्गीय मुनेश्वर राजभर निवासी रानीपुर उसरा पर खाना लेकर रानीपुर योगी बाबा मठिया के पास डेरे पर जा रहे थे कि पीछे से जा रहे बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे किशोरी राजभर गिरकर छटपटाने लगे। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी ।पुलिस मौके पर पहुंची एवं घायल वृद्ध तथा बाइक चालक को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पहुंची जहां वृद्ध किशोरी राजभर को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया एवं घायल बाइक चालक मुन्ना यादव पुत्र वीरेंद्र यादव निवासी घाटमपुर थाना मनियर जनपद बलिया का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पर चल रहा है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुटी हुई है। घटना सोमवार की रात करीब 7:25 बजे की है।
रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह
No comments