मछली मारने के दौरान पोखरे में शव मिलने से सनसनी
मनियर (बलिया) ।मनियर थाना क्षेत्र के बड़ागांव हॉस्पिटल के पास मछली मारने के दौरान पोखरी में उतराए एक अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। धीरे-धीरे इसकी चर्चा जंगल में आग की तरह फैल गई। पोखरे के किनारे देखने वाले की भीड़ एकत्रित हो गई। इसकी सूचना किसी ने मनियर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव सबको पोखरी से बाहर निकलवाया एवं पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
काफी देर बाद शव की शिनाख्त शुभ नारायण चौहान पुत्र बालेश्वर चौहान 44 वर्ष निवासी बड़ागांव थाना मनियर जनपद बलिया के रूप में हुई। शव से इतना दुर्गंध आ रहा था कि वहां किसी का रहना मुश्किल लग रहा था। मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है ।युवक के भाई वीर बहादुर चौहान ने मनियर थाने पर लिखित गुमशुदगी की तहरीर दिया था ।वह अपने तहरीर में दर्शाया है कि मेरा भाई शुभ नारायण चौहान 12 /2 /2022 को घर से लापता हो गया है। उसने लिखित तहरीर मनियर थाने में दिया था ।
इस संदर्भ में थानाध्यक्ष मनियर मदन पटेल का कहना है कि युवक के परिजनों ने विक्षिप्त शुभ नारायण चौहान के गायब होने की गुमशुदगी 18 फरवरी 2022 को दर्ज कराई थी।
रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह
No comments