Header Ads

Header ADS

बाइक की टक्कर में एक युवक बुरी तरह से घायल


 मनियर (बलिया) ।मनियर थाना क्षेत्र के रानीपुर  मौजे में मनियर बलिया मार्ग पर धूपा सिंह के पोखरा के समीप दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया जबकि दूसरा पक्ष घटना होने के बाद मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया। घटना शनिवार के दिन करीब 3:00 बजे दिन की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि रणजीत वर्मा 25 वर्ष पुत्र सुदीन वर्मा निवासी बहादुरा टेंट का कारोबार करता है । वह मनियर के तरफ से बलिया की ओर जा रहा था कि सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई जिससे रणजीत वर्मा सड़क पर गिरकर छटपटाने लगा ।स्थानीय लोगों ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पहुंचाया जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बताया जाता है कि जिला अस्पताल से भी वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है।


रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments

Powered by Blogger.