पुलिस ने शराब के शीशी के हाल मार्क का निरीक्षण किया
मनियर (बलिया )। आजमगढ़ में जहरीली शराब पीने से हुई मौत के बाद पुलिस हरकत मे आ गयी ।पुलिस अधिक्षक के निर्देशानुसार मनियर एस एच ओ मदन पटेल व भीमपुरा इंस्पेक्टर आर एस नागर की संयुक्त टीम ने मनियर क्षेत्र के सभी अंग्रेजी शराब, बीयर व देशी शराब की दुकानो का गहन निरीक्षण कर शराब की बोतल व शीशी पर लगे हाल मार्क को गहनता पूर्वक निरीक्षण कर सेल्समैनों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। शराब दुकान के सेल्समैन को बताया कि किसी भी कीमत पर शराब में मिलावट नहीं करना है। यदि मिलावट की शिकायत मिली तो आवश्यक कारवाई किया जाएगा। सख्ती से नियमों का पालन करने का निर्देश दिया।
रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह
No comments