सड़क हादसे में पीआरडी जवान की मौत, छात्रा घायल
सुखपुरा (बलिया)। थाना क्षेत्र के गड़वार सुखपुरा मार्ग पर भोजपुर पुलिया के समीप सुबह 9-30 बजे के लगभग एक ट्रक के जद में आने से एक पीआरडी जवान की मौके पर मृत्यु हो गई। जबकि एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई, घायल को निजी चिकित्सकों के यहां इलाज करा कर घर भेज दिया गया ।जबकि मृतक का शव पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तथा ट्रक सहित ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। घटना के बुधवार की सुबह 9:30 बजे की लगभग गड़वार सुखपुरा मार्ग पर गढ़वाल की तरफ से सीमेंट नदी एक ट्रक सुखपुरा की तरफ आ रहे थे की गड़वार के तरफ से ही पीआरडी का जवान धर्मपाल राजभर निवासी महमूदपुर थाना गढ़वा की ड्यूटी सुखपुरा थाने से कस्बे में स्थित एसबीआई ब्रांच सुखपुरा पर लगी थी जो घर से चलकर डिप्टी करने के लिए आ रहा था
गड़वार से आती हुई ट्रक पहले स्कूली छात्रा सविता को टक्कर मारी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई उसके बाद अनियंत्रित होकर साइकिल सवार पीआरडी जवान धर्मपाल को रोकते हुए सड़क किनारे खड़ी हो गई और ड्राइवर भागने के फिराक में थाई की ग्रामीणों ने चारों तरफ से घेर कर उसे दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया प्रभारी निरीक्षक सुखपुरा दुर्गेश्वर मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा घायल छात्रा को निजी चिकित्सकों के यहां भेज कर इलाज के बाद घर भिजवा दिया तथा ट्रक ड्राइवर उपेंद्र यादव पुत्र राम नारायण यादव निवासी जैप्लिन गंज को भी गिरफ्तार कर लिया इस संबंध में धर्मपाल राजभर के पुत्र सितेश कुमार ने लिखित तहरीर दे दिया है जिस पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई कर रही है
इसी क्रम में पचखोरा निवासी शिवपरसन शर्मा 55 वर्ष अपने डेरा से शौच करने के लिए जा रहे थे की उसी गांव के दीपू राम पुत्र नवल किशोर निवासी पचखोरा ने मोटरसाइकिल से जोरदार धक्का मार दिया जिससे वह गिर कर चोटिल हो गए आनन-फानन में घरवाले लेकर जिला अस्पताल इलाज के लिए पहुंचे तो इलाज के दौरान ही उनके मृत्यु हो गई इस संबंध में मृतक के पुत्र सुरेंद्र शर्मा ने बुधवार को एक लिखित तहरीर थाना सुखपुरा को दिया। जिस पर थानाध्यक्ष सुखपुरा ने मुकदमा पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बलिया भिजवा दिया।
No comments