शिव मंदिर के गुंबद से चोरों ने सोने का त्रिशूल चुराया
मनियर (बलिया )। मनियर थाना क्षेत्र के महलीपुर गांव में एक 140 वर्षीय पुराना शिव मंदिर के गुंबद से विगत बृहस्पतिवार की बीती रात चोरों ने सोने का त्रिशूल चुरा लिया । त्रिशूल का वजन करीब एक किलोग्राम बताया जा रहा है जिसकी कीमत लाखों रुपए है। सुबह जब ग्रामीणों ने शिव मंदिर के पास बांस व रस्सी को पड़ा देखा तो किसी अनहोनी की आशंका हुई। जब मंदिर के गुंबद पर देखा तो सोने का त्रिशूल गायब था। ग्रामीणों ने चोरी की लिखित सूचना मनियर थाने को दी ।
मौके पर पहुंची पुलिस ने बांस व रस्सी को अपने कब्जे में लिया एवं चोरों की तलाश की जा रही है। स्थानीय लोगों की मानें तो 3:00 बजे भोर में ठेले पर कुछ लादकर ले जाते हुए दो युवक किसी के सीसीटीवी कैमरे में दिख रहे हैं जो गमछा से मुंह बांधे हुए हैं। मंदिर की विषय में बताया जाता है कि करीब 140 वर्ष पूर्व महलीपुर निवासी लाल परीखा राय बनवाए थे।
इस संदर्भ में एस एच ओ मनियर मदन पटेल से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि तहरीर मिली है अभी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया ।मामले की छानबीन की जा रही है। उसमें लगा हुआ हूँ।
रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह
No comments