फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले का हुआ आयोजन
सिकंदरपुर (बलिया) । विधानसभा के ग्रामसभा मुजही में हलचल स्टार स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले का शुभारंभ विधानसभा के लोकप्रिय विधायक संजय यादव द्वारा किया गया।इस दौरान उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।इस खेल में कुल 8 टीमें भाग ली थी।अंत में गौरी और पंदह की टीम फाइनल में पहुंचे, जिसमें गौरी की टीम ने जीत हासिल की। इस मौके पर मौजूद विधायक संजय यादव ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिये।खेल से शारारिक और मानसिक दोनों का विकास होता है। खेल में हार जीत होता है। हारने वाले को कभी निराश नहीं होना चाहिए। इसबार हार हुई है, तो क्या हुआ आगे फिर जीत होगी।इसी भावना और संकल्प के साथ खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेल के प्रति काफी सजग है और कई तरह की योजनाएं भी चला रही है।सरकार किसी भी खेल के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव मदद करती है। इस दौरान मुख्य रूप से विशाल राजभर,आकाश तिवारी,पूर्व प्रधान रामभवन राजभर, पवन ओझा, मंजीत ओझा, बसंत राजभर, विशाल यादव मौजूद रहे।
रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता
No comments