Header Ads

Header ADS

मां सरस्वती का विभिन्न जगहों पर किया गया पूजा अर्चना

सिकंदरपुर(बलिया) । बसंत पंचमी के दिन शनिवार को विद्या व बुद्धि की देवी मां सरस्वती का विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया गया। विद्यालयों व अन्य शैक्षिक संस्थानों में वीणा वादिनी वाग्देवी के पूजन -अर्चन की धूम रही। क्षेत्र में आयोजित विविध कार्यक्रमों के बाद पूजन- हवन की गई। पूजा- पंडालों, शैक्षणिक संस्थानों एवं घरों में वर दे वीणा वादनी वर दे. से प्रार्थना की गई। मुर्ति के सामने हाथ में तिल,अक्षत,फूल,मिठाई और फल लेकर छात्रों ने मन्त्रोच्चार के साथ संकल्प लेकर मां शारदे की पूजा की । कोरोना संक्रमण के खौफ के वावजूद लोगों ने क्षेत्र में हर्ष एवं उल्लास के साथ त्योहार मनाया। सिकंदरपुर नगर पंचायत सहित क्षेत्र के बडढा,डोमनपुरा,भीखपुरा,बारहडीह,नगरा मोड़,चेतन किशोर, जलालीपुर, रहिलापाली, मूडियापुर आदि कई स्थानों पर पंडाल का निर्माण कर पूजा-अर्चना की गई। वहीं सभी सरकारी, गैर सरकारी एवं अन्य शैक्षिक संस्थानों में भक्तिपूर्ण माहौल में देवी की अर्चना की गई। इस मौके पर पूजा पंडालों की सजावट देखते ही बनती थी।


रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता
 

No comments

Powered by Blogger.