Header Ads

Header ADS

मोदी सरकार में लंदन की धरती पर भी भारत माता की जयकारे लगते हैं- डॉ धर्मेंद्र सिंह


 मनियर (बलिया) । 1947 से पहले अगर कोई भारत माता की जय कारा लगाता था या वंदे मातरम कहता था तो उसे या तो जेल में डाल दिया जाता था या कोड़े बरसाए जाते थे। आज आपने कमल के बटन दबा कर जब मोदी की सरकार बनाई तो उसी ब्रिटेन लंदन की धरती पर जब मोदी जी गए थे अंग्रेजों ने भारत माता के जयकारे लगाए और वंदेमातरम कहा ।यह बदलता हुआ भारत है। उक्त बातें  डॉक्टर  धर्मेंद्र सिंह भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष गोरखपुर ने मंगलवार के दिन नोजा कान्वेंट स्कूल छितौनी के प्रांगण में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा ।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी। समाजवादी गुंडे नंगा नाच कर रहे थे ।लोगों की जमीनों पर कब्जा कर रहे थे। नारा लगा रहे थे कि जो जमीन सरकारी है वह जमीन हमारी है। इनके उत्पात से इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज अपना चेंबर छोड़कर के भाग रहे थे। लखनऊ की हजरतगंज में समाजवादी पार्टी के गुंडों ने डीएसपी को अपनी गाड़ी में बांधकर डेढ़ किलो मीटर दौड़ाये थे ।पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जब कांवड़ यात्रा निकलती थी तो प्रतिबंध लगाया जाता था  कि इस रास्ते से कावड़ यात्रा नहीं निकलेगी ।जिस यात्रा से कावड़ यात्रा निकलती भी थी तो उस रास्ते से डीजे बजाए जाने की अनुमति नहीं मिलती थी। लेकिन आज जब योगी जी की सरकार है तो सिर्फ कावड़ यात्रा ही  नहीं निकलती बल्कि हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी होती है यह बदलता उत्तर प्रदेश है।


Report - Virendra Singh

No comments

Powered by Blogger.