केतकी सिंह ने मंदिरों में माथा टेका
मनियर (बलिया ) । भाजपा की सहयोगी पार्टी निषाद पार्टी से बांसडीह विधानसभा की टिकट लेने के बाद क्षेत्र भ्रमण करते हुए भाजपा नेत्री केतकी सिंह ने मनियर के मंदिरों में मत्था टेका एवं बुजुर्गों से जीत का आशीर्वाद लिया। मनियर बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर , परशुराम स्थान सहित आदि मंदिरों मे पूजा अर्चना की ।
अपने शुभचिंतकों एवं समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार भी पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी ।बांसडीह विधानसभा में ऐतिहासिक परिवर्तन होने जा रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को आह्वान किया कि आप अपने को स्वयं प्रत्याशी मानकर घर घर में जाकर लोगों से वोट मांग कर जीत सुनिश्चित करें। कार्यकर्ताओं ने भी जोश खरोश के साथ अपने नेता का स्वागत किया।
रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह
No comments