Header Ads

Header ADS

हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैहे के कुल के मौके पर डेग की फातिहा ख्वानी की गई,


 सिकन्दरपुर, (बलिया) । हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैहे के कुल के मौके पर नगर क्षेत्र में डेग की फातिहा ख्वानी की गई,तथा मुल्क की तरक्की व अमनों शांति की दुआ की गई। मंगलवार को सिकंदरपुर तथा आसपास के मोहल्लों में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैहे के "810वें"उर्स के मौके पर नगर के मोहल्ला गन्धी (बड़ी मीनार) चौक के समीप मोहल्ले के नौजवानों की कमेटी द्वारा 38 डेग का काबुली की फातिहा ख्वानी कराई गई। 

उक्त अवसर पर रसीदिया मस्जिद के शहन में  मोहल्ले के लोगों द्वारा कुरान ख्वानी की गई,ततपश्चात सुहैल अहमद उर्फ लड्डन ,असगर ड्राइवर व कासिम रजा, कादिर खान आदि नें नातख़्वानी पेश की ।अंत में फातिहा पढ़ी गई तथा मुल्क की तरक्की व अमनों शांति की दुआ मांगी गई। 



इनसेट- इस अवसर पर नगर के मोहल्ला मिल्की, मोहल्ला डोमनपुरा, मोहल्ला बड्ढा,शाही मस्जिद आदि जगह पर डेग फातिया कराई गई।


रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता

No comments

Powered by Blogger.