Header Ads

Header ADS

ज्ञान की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा को किया गया विसर्जन


 सिकंदरपुर(बलिया) । मंगलवार की दोपहर सिकंदरपुर में ज्ञान की देवी मां सरस्वती प्रतिमा का विसर्जन वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा पाठ करने के बाद विसर्जन किया गया।इस मौके पर श्रद्धालुओं ने सुख-समृद्धि की कामना के साथ ही विद्या व ज्ञान का वर मांगते हुए मां सरस्वती को विदाई दी। इससे पहले विसर्जन जुलूस में शामिल युवकों व महिलाओं ने गुलाल लगाकर एक दूसरे को सरस्वती पूजन की बधाई दी। 

मां सरस्वती के जयघोष से पूरा माहौल भक्ति मय हो गया।हालांकि इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करते हुए कमेटी के सदस्यों द्वारा मूर्ति को ट्राली और पिकअप पर रखकर लगभग आधा दर्जन लोग मूर्ति को निर्धारित मार्गो रहिलापाली, मुडियापुर,बडढा डोमनपुरा होते हुए बारहडिह मार्ग से कठौड़ा घाट तक पहुंचे।


 इस अवसर पर सुरक्षा की दृष्टि से चौकी प्रभारी मालदह देवेन्द्र नाथ दुबे, हेड कां0 राम अवध यादव  हेड कां0 रईस अहमद, हेड कां0 राणा प्रताप यादव,कां0 राजवंत गौड़ कां0 संजय यादव, कां0 रविन्द्र यादव कां0 ह्रदय प्रसाद, समेत थाने और चौकी के पुलिसकर्मी भी मूर्ति के पीछे लगे रहे। जब तक मूर्ति विसर्जन नहीं हुई तब तक पुलिस के जवान वापस नहीं लौटे।हालाकि विसर्जन के दौरान किसी प्रकार की अप्रिया घटना नहीं घटित हो इसके लिए पहले से तैयारी की गई थी।


रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता

No comments

Powered by Blogger.