Header Ads

Header ADS

अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में रांची, (झारखंड) की टीम ने मारी बाजी


सिकंदरपुर (बलिया) । तहसील क्षेत्र के सिकिया गांव के न्यू आजाद स्पोर्टिंग क्लब के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन  किया गया 

 मंगलवार को आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता में नेपाल बनाम रांची, (झारखंड) के बीच खेला गया दोनों टीमें निर्धारित समय के अंदर तीन तीन के बराबर पर रहे निर्णायक निर्णायक मंडल के द्वारा प्लांटी  सूट की बात कही गई । जिसकी दोनों टीमों ने मान ली और प्लांटी सूट के माध्यम से रांची, (झारखंड) की टीम तीन एक से अपनी जीत दर्ज कराई कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक संजय यादव के द्वारा फीता काटकर किया गया। फीता काटने के तत्पश्चात खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए।


 अपने उद्बोधन में क्षेत्रीय विधायक संजय यादव ने कहा कि खेल की विद्या से आपसी सौहार्द कायम होता है अंतर प्रांतीय टीमें आपस में भाईचारा काम करके खेल को खेल की तरह खेलें न्यू आजाद स्पोर्टिंग क्लब सिकिया के सभी सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा इस अवसर पर अध्यक्ष डिंपल सिंह, नीरज सिंह, पिंकू सिंह, जन्मेजय सिंह, हरिहर सिंह, अविनाश सिंह, मोनू सिंह, एवं समस्त ग्रामवासी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई कार्यक्रम की अध्यक्षता गजेंद्र प्रताप सिंह ने किया ।


रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता

No comments

Powered by Blogger.