Header Ads

Header ADS

यूपी बोर्ड के हाइस्कूल व इंटर की परीक्षाएं शुरू 100 से ज्यादा ने छोड़ी परीक्षा


सिकन्दरपुर(बलिया) । क्षेत्र के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर गुरुवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाइस्कूल व इंटर की नकल विहीन परीक्षाएं शांतिपूर्ण वातावरण में  शुरू हुईं।पहले दिन प्रथम पाली में हाइस्कूल के हिन्दी विषय की परीक्षा हुई जिस में विभिन्न केन्द्रों पर एक सौ से ज्यादा परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।स्थानीय गंगोत्री देवी इंटर कालेज के केन्द्र ब्यवस्थापक राजेश गुप्त ने बताया कि इस केन्द्र पर हाईस्कूल के कुल 311 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिन में से 31 परीक्षार्थियों ने परिखा छोड़ दी ।

क्षेत्र के श्री कृष्ण इंटर कालेज बाछपार के केन्द्र ब्यवस्थापक ईश्वरचंद विद्यासागर ने बताया कि केन्द्र पर परीक्षा के दौरान नकल रोकने हेतु कठोर ब्यवस्थाएँ की गैतहिं। इस केन्द्र पर कुल 224 परीक्षार्थी पंजीकृत थे किन्तु कठोरता के चलते जिन में से 37 परीक्षा से अनुपस्थित रहे।


रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता

No comments

Powered by Blogger.