Header Ads

Header ADS

पनीचा गांव में युवक के शव मिलने से हड़कंप मच गया


 मनियर (बलिया) । मनियर थाना क्षेत्र के पनीचा गांव में बुधवार को सायं काल करीब 5:00 बजे एक युवक का शव गेहूं के खेत में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घास काटने गए मवेशी पालकों ने शव को देखा। इसकी सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस प्रशासन को दिया ।मौके पर नवागत थाना प्रभारी मनियर कमलेश कुमार पटेल दल बल के साथ पहुंचे ।पुलिस की मौजूदगी में शव की शिनाख्त गौरी शंकर राम 37वर्ष पुत्र स्वर्गीय शिवनाथ राम निवासी बड़सरी जागीर थाना मनियर जनपद बलिया के रूप में हुई ।

मृतक के भाई  गंगाराम ने बताया कि मृतक हमारे पांच भाइयों में से चौथे नंबर का है। लगभग 15 वर्ष पहले इसकी शादी हुई थी। 6 माह बाद पत्नी छोड़कर चली गई। वह कुछ मानसिक रूप से विक्षिप्त था। घर पर नहीं रहता था ।अक्सर वह घूमा करता था ।घटना की सूचना पाकर पुलिस उपाधीक्षक विजय त्रिपाठी, सीओ बांसडीह प्रीती त्रिपाठी सहित अन्य पुलिस अधिकारी मनियर थाने पर पहुंचे तथा थाना अध्यक्ष मनियर कमलेश कुमार पटेल को आवश्यक निर्देश दिए। ग्राम प्रधान कमलेश कुमार सिंह हलचल सहित अन्य लोग थाने पर मौजूद रहे।


रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments

Powered by Blogger.