Header Ads

Header ADS

समाजवादी पार्टी का होली मिलन समारोह 30 मार्च को सिकंदरपुर के मिलन वाटिका में


 सिकन्दरपुर(बलिया) । समाजवादी पार्टी के तत्वाधान एवं विधायक सिकन्दरपुर मो.रिजवी के संयोजन में 30 मार्च को नगर के मैरेज हाल मिलन वाटिका में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है।


जिस में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी भाग लेंगे।जबकि विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री नारद राय होंगे।यह जानकारी सपा के वरिष्ठ नेता चन्द्रमा यादव ने दिया है।



बताया कि कार्यक्रम में विधायक फेफना संग्राम सिंह यादव व विधायक बैरिया जयप्रकाश अंचल सहित पार्टी के आधा दर्जन से ज्यादा वरिष्ठ नेतागण भाग लेंगे।उन्होंने कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने की पार्टी कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्र की जनता से अपील किया है।



रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता

No comments

Powered by Blogger.