साइकिल में फंसे सांप ने एक व्यक्ति को डसा, वीडियो हुआ वायरल
बलिया । जिले के नरहीं थाना क्षेत्र के पलिया खास-बड़का खेत गांव में साइकिल में फंसे सांप ने एक व्यक्ति को डस लिया। इसके बाद स्वजन उनकी झाड़-फूंक कराने लगे। घटना से संबंधित वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद इसकी चर्चा तेजी से फैल गई।
शनिवार की रात शिव बिहारी यादव गांव में किसी के यहां से साइकिल लेकर घर जा रहे थे। उन्हें पता नहीं था लेकिन रात के अंधेरे में सांप चेन की तीली में फंस हुआ था। इससे साइकिल रुकने लगी। शिव बिहारी लकड़ी समझकर हाथ से निकालने की कोशिश करने लगे, तो विषधर ने डस लिया। शंका होने पर आसपास के लोगों से टार्च मंगाकर देखे तो चेन में फंसा विषधर फुंफकार रहा था।
यह देखकर लोगों के होश उड़ गए। शिव बिहारी भी साइकिल छोड़कर भागे। बाद में स्वजन उन्हें झाड़-फूंक कराने के लिए ले गए। सांप साइकिल में काफी देर तक फंसा रहा जिसका कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
बलिया/(डेस्क)

No comments