राजनीति के क्षेत्र में तेजी से के साथ बढ़ रहा है कुंवर विजय सिंह उर्फ पप्पू जी का वर्चस्व
मनियर (बलिया) । कुंवर विजय सिंह उर्फ पप्पू जी लगातार तीन बार से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से मनियर ब्लाक प्रमुख पद पर काबिज हैं। इसके पूर्व भी उनके परिवार का दबदबा ब्लॉक प्रमुख एवं जिला पंचायत के अध्यक्ष पद पर रहा है। इनके पिता नरेंद्र बहादुर सिंह उर्फ बलदाऊ जी मनियर ब्लॉक के प्रमुख रहे ।वहीं इनके बड़े पिता जवाहर सिंह डिस्ट्रिक्ट बोर्ड के चेयरमैन सहित कई कॉलेजों के प्रबंधक थे ।
इनके परिवार की राजनीतिक पृष्ठभूमि रही है। इनके बड़े भाई कमलेश कुमार सिंह वर्तमान में टाउन पॉलिटेक्निक बलिया के चेयरमैन एवं मनियर इंटर कॉलेज के प्रबंधक हैं तथा पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी के प्रतिनिधि भी रहे हैं। कुंवर विजय सिंह उर्फ पप्पू जी एक कुशल व्यवसायी के साथ साथ राजनीति के भी माहिर खिलाड़ी हैं ।अपवाद स्वरूप एक दो चुनाव को छोड़ दिया जाय तो जिनके साथ रहे हैं उनकी जीत भी सुनिश्चित हो जाती है। इनकी पैठ यूपी के बलिया जनपद में ही नहीं बल्कि पड़ोसी प्रांत बिहार के खासकर बक्सर जनपद में अच्छी है। वर्तमान में भूमि विकास बैंक के चेयरमैन व मनियर इंटर कॉलेज के उप प्रबंधक हैं ।
इनकी पत्नी कुंवर पुष्पा विजय सिंह ब्लाक प्रमुख रही ।उनके बाद इन्हीं के अति करीबी मदन प्रसाद एवं इनके बाद इनके ही अति करीबी सपना सोनी पत्नी गोपाल सोनी ब्लाक प्रमुख हैं। इनकी हैसियत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि किसी अच्छे गायक एवं फिल्मी सितारों के अनुपस्थिति के बावजूद इनके दरवाजे पर अपार भीड़ सोमवार को उपस्थित हो गई थी। यह चेहरे तथा ठाठ बाट से स्वयं किसी फिल्मी सितारों से कम नहीं है तथा बड़े-बड़े कार्यक्रम में भीड़ में भी लोअर टीशर्ट में ही उपस्थित हो जाते हैं। यही इनकी खासियत है।
रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह
No comments