छिंटफूट घटनाओं को छोड़ मनियर में माहौल शांत रहा
मनियर (बलिया) । मनियर कस्बे सहित आसपास के क्षेत्रों में होली त्योहार शनिवार को मनाया गया। छिंटफूट घटनाओं को छोड़कर माहौल शांतिपूर्ण रहा ।शनिवार को सायं काल गंगापुर बजरंगबली के मंदिर के पास किसी बाइक वाले ने बृजेश तिवारी पुत्र सुरेंद्र तिवारी उम्र 25 वर्ष निवासी गंगापुर थाना मनियर की बाइक में टक्कर मार दिया जिससे बृजेश तिवारी बुरी तरह से घायल हो गए ।
आसपास के लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के बाद वह अगले दिन घर वापस लौटा उसका पैर फैक्चर हो गया है वहीं थाना क्षेत्र के घाटमपुर गांव में लगातार दो दिनों से लोग मारपीट कर रहे हैं जिसमें लाठी डंडा सहित धारदार हथियारों का प्रयोग हुआ।
गंगापुर में भी यादव एवं ब्राह्मण परिवार के बीच हल्की मारपीट हुई जिसमें धारदार हथियार से रंजीत तिवारी उर्फ राका 22 वर्ष पुत्र रमेश तिवारी निवासी सरवार ककरघट्टी थाना मनियर को हल्की चोटें आई। घाटमपुर गांव में दीना राजभर 65 वर्ष पुत्र स्व0 राधे राजभर, जुड़वा भाई सोनू राजभर ,गोलू राजभर उम्र 25 वर्ष पुत्र स्वर्गीय जीतन राजभर, जंग बहादुर राजभर 60 वर्ष पुत्र स्वर्गीय गणेश राजभर घायल बताए जा रहे हैं । इस गांव में गांव वालों का कहना है कि झगड़े को तूल देने के पीछे एक सफेदपोश व्यक्ति का हाथ है ।मौके पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले को शांत कराया। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक मनियर मदन पटेल से पूछने पर बताया कि माहौल शांतिपूर्ण रहा। किसी के ऊपर एफ आई आर दर्ज नहीं हुआ है।
रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments