Header Ads

Header ADS

फोर व्हीलर से उतरे लोगों ने मारपीट की एवं बाइक तोड़ा


 मनियर (बलिया) । मनियर थाना क्षेत्र के उदयीपुर निवासी मारकंडेय सिंह पुत्र उदय प्रताप सिंह ने सी ओ बांसडीह प्रीति त्रिपाठी को शिकायती पत्र लिखा है कि बिगत शनिवार को होली के दिन मैं दतपुर स्थित अपना आटा मिल बंद करके  रात 10:10 बजे अपने घर उदयीपुर जा रहा था कि बीच रास्ते में लघुशंका करने लगा ।इसी बीच नीले कलर की एक फोर व्हीलर गाड़ी आकर रूकी जिसमें से 2 लोग उतरे ।एक ने मुझे मारना शुरू किया तथा दूसरे ने ईंट एवं पैर से मेरी बाइक को तोड़ दिया ।उसके बाद वे लोग वहां से चले गए ।पीड़ित ने तहरीर में दर्शाया है कि फोर व्हीलर मनियर एसएचओ की थी जिसमें 2 सिपाही बैठे थे। उसमें से एक को मैं पहचानता भी हूँ। 

इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक मनियर मदन पटेल से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कोई सिपाही गाड़ी लेकर नहीं गया था। उस दिन मैं गस्त में था किसी को उनकी  बाइक से क्या दुश्मनी थी कि वह बाइक तोड़ेगा। वह किसी सिपाही का नाम नहीं दर्शाए हैं ।नहीं किसी को जानते पहचानते हैं।


रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments

Powered by Blogger.