तुम जल जल के मर जाओगे, हम जलजला रुकने नहीं देंगे ।मोदी देश नहीं झुकने देगा ,हम मोदी को नहीं झुकने देंगे
मनियर (बलिया) । शुक्रवार के दिन पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी के प्रतिनिधि, टाउन पॉलिटेक्निक बलिया के चेयरमैन,जिला को ऑपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन, मनियर इंटर कॉलेज के प्रबंधक कमलेश कुमार सिंह का 67वाँ जन्मदिन धूमधाम से मनियर स्थित उनके आवास पर मनाया गया।
इस मौके पर भूमि विकास बैंक बांसडीह के चेयरमैन, मनियर इंटर कॉलेज के उप प्रबंधक कुंवर विजय सिंह (पप्पू) ,पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी के अग्रज कमलेश तिवारी ,भाजपा नेता विश्राम सिंह, एमएलसी पप्पू सिंह के प्रतिनिधि तेजा सिंह, देवदत्त सिंह ,प्रधान संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मिश्र, भाजपा नेता देवेंद्र नाथ त्रिपाठी, आर एस एस के जिला संघचालक भृगुनाथ प्रसाद स्वर्णकार ,मनियर ब्लॉक प्रमुख पति गोपाल सोनी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कन्हैया सिंह, दिलीप कुमार सिंह, मुना सिंह, मुन्ना उपाध्याय, पूर्व प्रधानाचार्य हरे राम सिंह ,पवन कुमार सिंह, कमलेश कुमार सिंह हलचल, सहित आदि लोगों ने कमलेश कुमार सिंह के जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।इस मौके पर संगीत के रंगारंग कार्यक्रम के साथ करीब 4000 लोगों की खाने पीने की व्यवस्था की गई थी ।एक साथ दो दो खुशियां मनाई गई ।जहां कमलेश कुमार सिंह की जन्मदिन की खुशी थी वही केतकी सिंह के जीत की बधाई भी दी गई। कुंवर विजय सिंह उर्फ पप्पू जी ने कहा कि मनियर की जनता ने करीब 7000 वोटो में से करीब 5000 वोट केतकी सिंह के पक्ष में दिया। मैंने यहां की जनता से वादा किया था कि केतकी सिंह की जीत होगी तो मेरी तरफ से दावत रहेगी। इस मौके पर मैंने अपना वादा पूरा किया। कुंवर विजय सिंह पप्पू की भाव भंगिमा कह रही थी
तुम जल जल के मर जाओगे, हम जलजला रुकने नहीं देंगे ।मोदी देश नहीं झुकने देगा, हम मोदी को नहीं झुकने देंगे।
रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह
No comments