Header Ads

Header ADS

होमगार्ड्स के जिलाध्यक्ष छोटू यादव ने मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री को बधाई दी


 मनियर (बलिया) ।प्रदेश में भाजपा की  पहली बार दुबारा सत्ता में वापसी आने पर होमगार्ड जवानों में भी खुशी की लहर है। होमगार्डस संगठन बलिया के जिलाध्यक्ष छोटू यादव ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को बधाई दी है।  प्रचंड जीत मिलने पर जनादेश का स्वागत करते हुए छोटू यादव ने कहा कि स्पष्ट बहुमत लोकतंत्र की ताकत को दर्शाता है। जनपद में कार्यरत 1936 होमगार्डस जवानों की ओर से बधाई देते हुए उन्होंने प्रदेशवासियों को भी शुभकामनाएँ दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता धन्य है ।पूर्ण बहुमत की सरकार बना रही है। बीजेपी शासन काल में होमगार्ड जवानों को नियमित ड्यूटी मिल रही है जिससे होमगार्ड जवान खुश हैं। उन्होंने होमगार्ड्स के जवानों के परिवार के तरफ से भी सरकार को बधाई दी ।


रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments

Powered by Blogger.