Header Ads

Header ADS

किराना व्यवसाई से बदमाशों ने साठ हजार रुपया छीना


 मनियर (बलिया) । मनियर थाना क्षेत्र के बड़ागांव एवं जिगिड़सर मार्ग पर ईंट भट्ठे के पास किराना दुकानदार को घेरकर बदमाशों ने उसके पास से साठ हजार रुपये नगदी एवं मोबाइल छिन लिया। घटना की सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक विजय  त्रिपाठी, सी ओ बांसडीह प्रीती त्रिपाठी, थानाध्यक्ष मनियर मदन पटेल एवं एस ओ जी टीम मौके पर पहुंची तथा मामले की जांच पड़ताल की। पुलिस इस मामले में तीन अज्ञात  लुटेरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। पीड़ित दुकानदार सुनील कुमार गुप्ता पुत्र छोटेलाल गुप्ता निवासी सुखपुरा थाना सुखपुरा जनपद बलिया ने बताया कि प्रतिदिन की भांति अपनी राशन(किराना) की दुकान बंद करके अपने स्टाफ विक्की गुप्ता पुत्र सत्यनारायण गुप्ता निवासी सुखपुरा थाना सुखपुरा जनपद बलिया के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर मंगलवार की रात करीब 8:00 बजे अपने गांव सुखपुरा जा रहा था कि बीच रास्ते में घेर कर बदमाशों ने उसके पाकेट से साठ हजार नगदी एवं मोबाइल छीन लिया तथा दोनों को मारे पीटे। शोरगुल सुनकर जब लोग पहुंचे तब तक बदमाश मोटरसाइकिल से फरार हो गए ।थानाध्यक्ष मनियर मदन पटेल ने बताया कि अज्ञात तीन बदमाशों के विरुद्ध धारा 392 ,323 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की छानबीन चल रही है। 

चर्चाओं की माने तो पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है।


रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments

Powered by Blogger.