क्यों हुई थी झड़प सपा एवं भाजपा के वीच
मनियर (बलिया) । बांसडीह विधानसभा के भाजपा एवं निषाद पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी श्रीमती केतकी सिंह एवं सुभासपा के प्रदेश प्रवक्ता सुनील सिंह के साथ झड़प का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जो पूरे विधानसभा क्षेत्र में सुबह से ही चर्चा का विषय बना हुआ है। इस विषय में पड़ताल की गई तो दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाया जा रहा है ।
सुभासपा के प्रदेश प्रवक्ता असेगा निवासी सुनील सिंह का कहना है कि श्रीमती केतकी सिंह के यहां किसी ने गांव का फोन किया कि यहां राजभर बस्ती में एकतरफा वोट गिर रहा है तो वह आकर राजभर बस्ती में गाली देना शुरू कर दी ।धमकाना शुरू की कि यही मैं 5:00 बजे तक बैठूंगी। यही दफन कर दूंगी ।जो आदमी चुनाव लड़ा है वह दूर का है उसे वोट क्यों पड़ रहा है ?इसकी सूचना मुझे मिली तो मैं जाकर कहा कि मैडम ऐसा आप क्यों कर रही है? इसी बीच उनके ससुर विश्राम सिंह मुझे धक्का दे दिये। कहने लगे कि तुम गुंडा बन रहे हो ।मैंने कहा कि भाई साहब यह मेरा गांव है ।मुझे आप गुंडा कह रहे हैं जबकि मेरे ऊपर 107 /16 का भी कोई मुकदमा नहीं है ।
जबकि सुनील सिंह के ही भतीजा अभिषेक कुमार सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह का कहना है कि सुनील सिंह मेरे चाचा हैं एवं सुभासपा के प्रदेश प्रवक्ता हैं।मैं भाजपा का कार्यकर्ता हूं ।मैं गांव में बैठकर मतदाता पर्ची बना रहा था ।यहां सुनील सिंह आकर मुझे डिस्टर्ब कर रहे थे। मैं उनके डिस्टर्ब करने से तीन जगह स्थान बदला ।वहां भी आकर मुझे डिस्टर्ब करने लगे तथा जो मतदाता थे उसको समझाने लगे कि साइकिल पर वोट देना ।मेरे विरोध करने पर वे मेरा वोटर लिस्ट एवं मतदाता पर्ची नाली में फेंक दिए। इस पर मैं केतकी सिंह को फोन किया कि आप अगर नहीं आएंगी तो यहां पर मेरे साथ कुछ भी हो सकता है। इस पर केतकी सिंह आई और पूछताछ होने लगा दो हल्की झड़प हुई ।
इस संबंध में भाजपा एवं निषाद पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी श्रीमती केतकी सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हमारा कार्यकर्ता अभिषेक कुमार सिंह के भाई असेगा बूथ पर एजेंट थे तथा अभिषेक सिंह पर्ची वगैरह बना रहे थे ।उनके साथ सुभासपा के प्रदेश प्रवक्ता सुनील सिंह बदतमीजी किए तथा उनका वोटर लिस्ट एवं पर्ची नाली में फेंक दिए ।जब मैं गई तो मेरे साथ भी बदतमीजी किए जिसके वजह से झड़प हुई थी।
रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह
No comments