Header Ads

Header ADS

विधानसभा बांसडीह में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ


 मनियर (बलिया) । बाँसडीह विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो गया ।सुबह से ही मतदान  के प्रति मतदाताओं में काफी उत्साह दिखा । लेकिन कुछ मतदाताओं का वोटर लिस्ट में नाम न होने के कारण उन्हें मायूस होकर घर वापस लौटना पड़ा ।मतदाताओं की लाइन 8:00 बजे से लेकर  11:00 बजे तक लगी रही ।

 सुबह एवं दोपहर के बाद भीड़ कम देखी गई । प्रशासन की सतर्कता के वजह से किसी प्रकार का विवाद नहीं हुआ ।मतदेय स्थल पर मोबाइल ले जाना सख्त मना था। यहां तक की पत्रकारों को भी मोबाइल ले जाने की अनुमति पुलिस प्रशासन ने नहीं दिया। 

असेगा गांव में भाजपा व निषाद पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी श्रीमती केतकी सिंह व सपा एवं सुभासपा गठबंधन के प्रत्याशी राम गोविंद चौधरी के समर्थकों में हल्की झड़प हुई। दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहा है। इसके अतिरिक्त हर जगह लोगों ने शांतिपूर्ण मतदान किया। थाना प्रभारी मनियर मदन पटेल सहित इत्यादि अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण करते दिखे।


रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments

Powered by Blogger.