श्री स्वामीनाथ सिंह सुरेंद्र महाविद्यालय धर्मपुर के छात्र छात्राओं ने गांव गांव में जाकर लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने हेतु किया जागरूक
सिकन्दरपुर, (बलिया) । श्री स्वामी नाथ सिंह सुरेंद्र महाविद्यालय धर्मपुर महथापार काजीपुर बलिया के प्रांगण में आगामी 3 मार्च को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों नें महथापार, बालूपुर एवं चंदायर ग्राम सभा में, टोलियों की माध्यम से डोर टू डोर पहुंच होने वाले विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने हेतु लोगों को जागरूक किया।
इस दौरान छात्र-छात्राओं नें लोगों से अपील किया कि आप लोग जात-पात एवं सम्प्रदाय से ऊपर उठ बिना किसी दबाव व भेदभाव के अपने मत का प्रयोग करें।छात्रों की टोलियों नें बीच-बीच में विभिन्न जागरूक करने वाले नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। पहले मतदान फिर जलपान , जात पे न पात पे वोट हो विकास पे के नारा लिखे तख्तियां लेकर गांव का चक्रमण किया।
भ्रमण के उपरांत महाविद्यालय परिसर में एक सामान्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें कार्यक्रम अधिकारी द्वारा स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं को यह निर्देश दिया गया की आप अपने ग्रामसभा अपने मोहल्ले के लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे तथा असहाय लोगों को मतदान स्थल पर पहुंचाने में सहयोग करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजकुमार मल्ल, कामेश्वर प्रसाद, अश्वनी कुमार सिंह, नजरे आलम, मृत्युंजय कुमार, चित्रलेखा तिवारी, बृजेंद्र श्रीवास्तव इत्यादि लोगों ने संबोधित किया अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य ने सभी का आभार प्रकट किया गया ।
रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता
No comments