Header Ads

Header ADS

शिव मंदिरों पर शिवरात्रि का पर्व मनाया गया


मनियर (बलिया) । भगवान शिव के सम्मान में मनाए जाने वाला आस्था का पर्व महाशिवरात्रि मनियर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव के शिव मंदिरों में धूमधाम से मनाया गया। कई शिवालयों पर तो मेला लगा था एवं प्रसाद भी वितरित किया जा रहा था ।इसी क्रम में धसका ग्राम पंचायत अंतर्गत पोखरे पर बने शिव मंदिर पर श्रद्धालुओं को खीर बनाकर के दिया जा रहा था ।इसके अतिरिक्त मनियर चाँदू पाकड़ स्थित शिव मंदिर, परशुराम स्थान शिव मंदिर, बस स्टैंड गंगापुर में हनुमान जी के पास स्थित शिव मंदिर पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ देखी गई। धसका एवं चाँदू पाकड़ में मेला भी लगा था । हर मंदिरों में महिलाएं दीप जलाई हुई हैं एवं जागरण कर रही है। परशुराम मंदिर को भी खूब अच्छी तरह से सजाया गया है।


रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments

Powered by Blogger.