समाजवादी पार्टी का होली मिलन समारोह हुआ सम्पन्न, जमके उड़ा गुलाल
सिकन्दरपुर, (बलिया)। समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में एवं विधायक सिकन्दरपुर मो.रिजवी के संयोजन में नगर के मिलन वाटिका मैरेज हाल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें भारी तादाद में समाजवादी पार्टी के नेता व पदाधिकारी गण मौजूद रहे। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री नारद राय नें अपनी उपस्थिति दर्ज की। वही कार्यक्रम के शुरुआत में अतिथियों ने एक-दूसरे को फूल माला पहनाया तथा पगड़ी बांधकर स्वागत किया। बुधवार को आयोजित इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ,
पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान सपा विधायक मोहम्मद रिज़वी नें कार्यक्रम में मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं तथा आम जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, कठिन परिस्थितियों में जहां देश की सारी ताकते लगी थीं , उसी में आपका भाई मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी भी चुनाव मैदान में था,तथा हमारी सहयोगी पार्टी सुभासपा भी हमारे साथ मे लगी थी। हमलोगों को 40 हजार से चुनाव जीतना चाहिए था "परन्तु जीत, जीत होती है" चाहे15 हजार से ही हुई भी कोई बात नहीं। उन्होंने पूर्व भाजपा विधायक को निशाने पर लेते हुए कहा कि 5 साल इनकी सरकार थी ये विधायक थे परंतु कोई विकास कार्य नहीं किया, सड़के रो रही हैं पक्का पुल रो रहा है।स्कूल कालेज, नहीं बनवाए।हमने किसानों के लिए मंडी पास कराया परंतु नहीं बनवाई गई आज किसान रो रहा है। हमनें थाना भी पास कराया था वो भी नहीं बनवाया गया। हमनें अग्नि शमन केन्द्र पास कराया वोभी नहीं बनवाया गया। इन्होंने सिर्फ लम्बा लम्बा भाषण देकर क्षेत्र का विकास किया। उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक के शासनकाल में सिर्फ चार दलाल थे जो कि ठीकेदारी करते थे। इनके ठेकेदारों का बिल बलिया में भुगतान के लिए फंसा हुआ है।
कहा कि इनके द्वारा हमारे प्रधानों को धमकी दी जाती थी सेक्रेटरी को धमकाया जाता था। समाजवादी पार्टी ये काम नहीं करती,समाजवादी पार्टी सबका काम सबका सम्मान करती है।जो वोट नहीं दिया उसका भी सम्मान होगा। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकार्ताओं को भाजपा के पूर्व MLA द्वारा धमकी दिया जाता है, कहा कि जब तुम MLA थे तोभी सरकार समाजवादियों की चलती थी।विधायक रिजवी नें कहा कि हमनें सपना देखा था कि गरीब को लोहिया आवास देंगे ,खरीद दरौली पुल को बनवाने का सपना देखा सरकार आने पर यह सारे सपनें पूरे होते परन्तु दुर्भाय रहा हमारी सरकार नहीं बनी। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में पश्चिम में हमें हराने के लिए बहुत बड़ी बेईमानी की गई। उन्होंने कहा कि अगर गरीब ,पिछड़ा,दलित पर बुरी निगाह पड़ी तो आंख निकलने का काम करेंगे।BJp के ईंट का जवाब पत्थर से देंगे। उन्होंने पूर्व विधायक पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लीविस्टिक पावडर लगाने वाला कभी जनप्रतिनिधि नहीं बन सकता,जनता बाहरी को बर्दाश्त नहीं करेगा। जो हो यहां का स्थानीय हो। उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष रमाशंकर विद्यार्थि को प्रत्यासी बना दे हम लोग उन्हें भारी मतों सेजिताने का काम करेंगे। कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को हराने के लिए पूरी केंद्र व राज्यों की सरकारें खड़ी थी,फिर भी 125 सीट जितने का काम किया,समाजवादीयों नें हमेशा संघर्ष किया है।कहा कि समाजवादी पार्टी के सभी कार्यकर्ता तैयार रहें ।अखिलेश जी का जब भी आदेश होगा हम तहसील व थानों का घेराव करेंगे।
उन्होंने पार्टी के एमएलसी पद के प्रत्याशी अरविंद गिरी के लिए अपनें पार्टी के सभासदों व ग्राम प्रधानों से वोट करने को कहा। तथा कहा कि ये खुंखार और पैसे वाले के खिलाफ खड़े हैं, हमे अखिलेश यादव के नाम पर बिना पैसा लिए इनको जिताना है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री सपा सरकार नारद राय,नें पार्टी कार्यकर्ताओं तथा आमजनता का स्वागत करते हुए,कहा कि रिजवी साहब को विधायक बनाया इसके लिए आप सभी को बधाई, उन्होंने कहा कि तमाम ताकते लगीं थीं हमारे नेता अखिलेश यादव को हराने के लिए भारी धांधली की गई। जहां bjp का कोई कार्यकर्ता बनने को तैयार नहीं था वहां ये जीते।उन्होंने अपने हार जाने को नकारते हुए कहा कि नारद राय जब तक जिंदा रहेगा सम्मान की जिंदगी जियेगा। भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जब इनके बलिया में सारे विधयक थे तब नहीं दबे तो अब तो 4 विधायक हमारे भी है ईंट से ईंट बजाने का काम करूंगा, हमारे 4 विधायक जीते तो समझिए नारद राय भी जीता।
वहीं पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी नें होली गीत गाकर पूरे कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया।
अंत मे नगर के मोहल्ला मिल्की के एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हुई मौत पर एक मिनट का मौन रखा गया।
मुख्य रूप से राम करण निर्मल,रमाशंकर विद्यार्थी राष्ट्रीय महासचिव,रजिंदर यादव,विधायक जय प्रकाश अंचल,युजन सभा प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी mlc प्रत्यासी,लालू शर्मा,हरिंदर पासवान,राजिक रिजवी,फैज नेहाल,सादिक अजीज, भीम यादव, झब्बर पहलवान, अवधेश चौधरी, बिजलेश यादव,फैसल अजीज,तारीक अजीज, कृष्ण कुमार यादव उर्फ बूढ़ा चौधरी, नसीम अंसारी, संजय मैनेजर,फैजी अंसारी,भीष्म यादव,फुन्नु राय, अतुलेश यादव,राघवेन्द्र रघुवंशी आदि लोग मौजूद रहे।
अध्यक्षता अवधेश चौहान तथा संचालन रामजी यादव नें किया।
रिपोर्ट - शैलेन्द्र गुप्ता/जितेन्द्र राय








No comments