Header Ads

Header ADS

मुख्यमंत्री के आदेश का हो रहा है उल्लंघन, धान के मूल्य का नहीं हुआ भुगतान


 मनियर (बलिया) । धान क्रय केंद्र मनियर(जिगनी) पर 18 जनवरी 2022 को दिए गए धान के मूल्य का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्देश था कि धान खरीद के 72 घंटे के अंदर उसके मूल्य का भुगतान उनके खाते में कर दी जाएगी। धान के मूल्य का भुगतान कब होगा? इसका जवाब किसी के पास नहीं है ।

धान क्रय केंद्र प्रभारी विपणन श्यामू से इस संबंध में फोन कर मामले की जानकारी लेने की बार-बार कोशिश करने के बाद भी उनके द्वारा फोन नहीं उठाया जा रहा है। मामला विकासखंड मनियर के चोरकैंड गांव का है। रघुनाथ वर्मा पुत्र स्वर्गीय राजपति वर्मा 18 जनवरी 2022 को 24.8 क्विंटल धान क्रय केंद्र पर दिया था जिसका मूल्य ₹48112 का भुगतान अभी तक इनके खाते में नहीं गया है।


 पीड़ित रघुनाथ वर्मा का कहना है कि क्रय केंद्र प्रभारी श्यामू से पूछने पर वे कहते हैं कि पैसा चला जाएगा ।उनकी अनुपस्थिति में कार्यरत कर्मचारी गोल मटोल जवाब देते हैं। पीड़ित किसान रघुनाथ बर्मा ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर अपनी शिकायत की है।


रिपोर्ट - वीरेंद्र सिंह

No comments

Powered by Blogger.